नई दिल्लीः फिनलैंड की कंपनी HMD ग्लोबल 11 जुलाई को नोकिया X5 लॉन्च करने वाला था लेकिन अचानक ही इस फोन का लॉन्च इवेंट रद्द कर दिया गया और अब खबर है कि इसे कंपनी 17 जुलाई को लॉन्च करने वाली है. नोकिया X5 को अभी चीन के बाजार में उतारा जाएगा और इस फोन को ग्लोबल बाजार में नोकिया 5.1 प्लस नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा. माना जा रहा है कि नोकिया X6 के बाद ये कंपनी का दूसरा फोन होगा जो नॉच के साथ आएगा.


GizChina के हवाले से खबर है कि नोकिया X5 17 जुलाई को यानी कल लॉन्च होगा लेकिन अब तक HMD ग्लोबल की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस फोन को लेकर कई तस्वीरें और रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं. देखने में ये फोन काफी कुछ नोकिया X6 जैसा हो सकता है.



रिपोर्ट्स की मानें बताया जा रहा है कि नोकिया X5 की रियर बॉडी ग्लॉस से बनी होगी वहीं, सामने की ओर फुल स्क्रीन डिस्प्ले होगा. फोन में ड्यूल रियर कैमरा है और फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. इसमें एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 13+5 मेगापिक्सल वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है, इसके अलावा फोन में 3000mAh की बैटरी दी जा सकती है.



इस फोन को नोकिया का बजट फोन माना जा रहा है. हालांकि इसकी कीमत और सटीक स्पेसिफिकेशन क्या होंगे ये लॉन्च के वक्त ही सामने आएगा.